हमीरपुर। लोकसभा चुनावों को लेकर हमीरपुर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सोमवार को 11 बजे होगी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुमन भारती अध्यक्ष बनने के बाद जिला भर के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक लेने जा रहे हैं। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भाग लेंगे और लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर अपनी-अपनी राय देंगे। जिला अध्यक्ष सुमन भारती लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ गहन मंथन करेंगे और इसकी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान व मुख्यमंत्री को देंगे।
बता दें कि हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला हैं और यहां पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ताकि हर घर व गांव में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाया जा सके। इस बैठक में मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री को हमीरपुर दौर भी बन सकता हैं इसलिए कांग्रेस पदाधिकारियों में हलचल तेज हो गई हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा का कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन भारती की ओर से सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षों को बैठक में आने का निमंत्रण दिया गया हैं ताकि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अहम चर्चा की जा सके।