देहरादून। मैराथन बैठक के बाद आखिरकार कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीनलोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। पौड़ी गढ़वाल सीट पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के अलावा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के नाम पर मंथन किया जा रहा था।
उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं। इससे पहले बीजेपी भी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने 2 मार्च को एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने नैनीताल से अजय भट्ट को, अल्मोड़ा से अजय टम्टा को और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है। उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जाता है। दोनों ही पार्टियों की तरफ से अब दो-दो प्रत्याशियों का एलान करना बाकी रह गया है।