विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। छवि सहयोग फाउंडेशन एवं देव देश प्रतिष्ठान ने पर्यावरण संरक्षण और छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 25 छात्रों को स्टील की पानी की बोतलें प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को कम करना और पुन: उपयोग योग्य उत्पादों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापक नंदा रावत के स्वागत भाषण से हुई। फाउंडेशन के महासचिव पार्थ रॉय एवं डॉ वैभव देवगिरकर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए बताया कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग हमारे पर्यावरण को दूषित करता है और इसे नष्ट होने में सैकड़ों साल लगते हैं। संस्था की टीम ने छात्रों को यह समझाया कि प्लास्टिक से बनी बोतलों में बार-बार पानी भरने पर वे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि स्टील की बोतलें न केवल सुरक्षित और टिकाऊ हैं, बल्कि इनका उपयोग पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। कक्षा 4 की छात्रा सनाया ने कहा, “स्टील की बोतल पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। अब मैं हर दिन स्कूल में इसे लाऊंगी और अपने दोस्तों को भी ऐसा करने के लिए कहूंगी।” विद्यालय के शिक्षक डॉ अतुल बमराडा ने बताया कि संस्था का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी करता है। इस पहल ने दिखाया कि छोटी-छोटी आदतें बड़े बदलाव का आधार बन सकती हैं। भविष्य में फाउंडेशन इस तरह की और गतिविधियां आयोजित करने की योजना बना रहा है ताकि समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके