उत्तरकाशी। 9 माह के गहन प्रशिक्षण के उपरांत व्यहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद में आये नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को आज पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू सभागार में पुलिस ड्यूटी/कर्तव्यों के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया।
सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुये अपनी ड्यूटी व कर्तव्यों को पूर्ण मेहनत, लग्न व ईमानदारी से निर्वहन करने तथा पुलिस कार्यों के हर क्षेत्र में जिज्ञासु बनने के लिये मार्ग दर्शन करने के साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण व पुलिस ड्यूटियों से सम्बन्धी अन्य जरुरी जानकारियां दी गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।