उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा यमुनावैली के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग लेकर सुगम, सरल व सुरक्षित यात्रा की समबन्ध में चर्चा-परिचर्चा की गयी। इस दौरान सीओ बड़कोट द्वारा चाराधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुये मीटिंग में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से सुगम व सरल यात्रा हेतु सुझाव लिये गये, मुख्यतः यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था, दुर्घटना के दृष्टि से संवेदनशील स्थान का चिह्निकरण, पार्किग्स व पुलिस बल के रहने खाने की व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया।
मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़कोट सन्तोष सिंह कुंवर सहित चाराधाम यात्रा मार्ग से जुडे थाना बड़कोट, चौकी नौगांव व डामटा के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत, चौकी प्रभारी डामटा व नौंगाव द्वारा मीटिंग में वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।