कोटद्वार(ब्यूरो)। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन टिहरी की लापरवाही से IHMS कॉलेज बलभद्रपुर कोटद्वार मे BHM का कोर्स करने वाले लगभग सभी छात्रों को 2nd सेम में लगभग सभी विषयों अनुतीर्ण (फेल) कर दिया गया है, जिसके कारण उनका कोर्स आगे पूर्ण नहीं हो सकता, उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है और उनको आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया गया है ,इसी संदर्भ में छात्राओं ने उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल देहरादून उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस विषय में अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई है, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत कंही सालों से समस्त कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ऐसा ही खिलवाड़ किया जा रहा है और उनकी लापरवाही से छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब किया जा रहा है कहीं छात्र-छात्राओं का तो भविष्य भी खराब कर दिया गया है,ऐसे मे सभी छात्र-छात्राओं को अपने हक के लिए आगे आना चाहिए और अपने हक के लिए लड़ना चाहिए ,विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाना बहुत जरूरी है,जो सो गया है, जिसकी लापरवाही से छात्र-छात्राओं को कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है,विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एक होकर इस विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए, वरना यह आगे भी कहीं छात्र-छात्राओं का भी भविष्य खराब कर चुके होंगे।