श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बेस चिकित्सालय में कैथ लैब बनकर तैयार हो गयी है, कार्डियोलॉजिस्ट की भी तैनाती की प्रक्रिया जारी है, एक माह के भीतर बेस चिकित्सालय में कैथ लैब का शुभारंभ हो जायेगा। जिससे हार्ट संबंधी रोगियों को बेस चिकित्सालय में ही इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अभी तक 101 कार्यो का लोकापर्ण किया जा चुका है और अभी 100 दिनों के भीतर 100 नये कार्यो का शुभारंभ होगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने आगाह किया कि चिकित्सा सेवा में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
श्रीनगर बेस चिकित्सालय पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के सीसीटीवी कैमरे शासन स्तर पर लिंक किये जायेगे, तथा देहरादून से भी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसरों की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। इसके साथ ही 300 से अधिक फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जायेगी। डॉ. रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजो में 1500 कक्ष सेवकों की आउटसोर्स से तैनाती की जायेगी। जबकि श्रीनगर बेस चिकित्सालय को सीधे 350 से अधिक नर्सिंग अधिकारी दिये जायेगे। लैब, एक्सरे सहित अन्य की भर्ती प्रक्रिया के साथ ही वर्षवार करने की योजना शासन स्तर से बनाने जाने के प्रयास हो रहे है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेस चिकित्सालय में बन रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक को भी छह माह के भीतर बनाने के निर्देश दिये गये। कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सिंचाई विभाग की 6 एकड़ भूमि को भी स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि सफाई टेंडर के भी अब नये सिरे से नियम बदले जायेगे, ताकि अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सही तरीके से हो सके।