विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने हेतु,आदतन अपराधियों की निगरानी करने और भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा 03 आदतन अपराधियों 1. उत्तम सिहं, 2. प्रदीप 3. दिनेश पन्त,जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और जिनके विरूद्ध जनपद में कई अपराधिक मामले दर्ज है, के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोप पत्र को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया गया है। पौड़ी पुलिस का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदतन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।