विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर के मरीजों के लिए 16 दिसम्बर सोमवार को कैंसर और पैलिएटिव केयर ओपीडी लगेगी।
जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी पहुंचेगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी के पास रूम नंबर 101 में ओपीडी संचालित है। जिसमें हर दिन पेन और पैलिएटिव की ओपीडी जारी रहती है। आगामी 16 दिसम्बर को कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ओपीडी में मरीजों को देखेगे।