विजय बहुगुणा
देहरादून(ब्यूरो)। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान मुम्बई में नाबार्ड के चेयरमैन श्री शाजी के वी से मुलाकात की। नाबार्ड के प्रधान कार्यालय में हुई इस मुलाकात में डॉ. रावत ने नाबार्ड चीफ से राज्य से संबंधित विषयों पर चर्चा की और उनसे सस्ते दरों पर राज्य को विभिन्न मदों में और ऋण आवंटित करने का आग्रह किया। जिसे नाबार्ड चीफ ने सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान डॉ. रावत ने नाबार्ड प्रमुख को नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी और उन्हें राज्य के भ्रमण पर आने का न्योता दिया।
सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान आज मुम्बई में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्यालय का दौरा किया। जहां उन्होंने नाबार्ड के चेयरमैन श्री शाजी के वी से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। वार्ता के दौरान डॉ. रावत ने सहकारिता विभाग में नाबार्ड के सहयोग से संचालित योजनाओं से अवगत कराया और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. रावत ने राज्य के समग्र विकास में नाबार्ड के महत्वपूर्ण सहयोग की सराहना करते हुये नाबार्ड प्रमुख से राज्य सरकार को आरआईडीएफ (ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि) तथा सहकारी बैंकों को एसटीएसएओ (अल्पावधि मौसमी कृषि संचालन) का आवंटन सस्ते दरों पर बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नाबार्ड द्वारा राज्य को आरआईडीएफ में रूपये 750 करोड़ तथा एसटी एसएओ में रूपये 350 करोड़ आवंटित किया गया है। जिसे उन्होंने क्रमशः रूपये 900 करोड़ तथा रूपये 500 तक बढ़ाने का प्रस्ताव नाबार्ड प्रमुख के सम्मुख रखा। जिस पर नाबार्ड अध्यक्ष ने राज्य को पूर्ण सहयोग देने का सकारात्मक आश्वासन दिया। डॉ. रावत ने बताया कि नाबार्ड के वित्तीय सहायोग से राज्य के समग्र विकास पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। जिसमें बुनियादी ढ़ांचा, कृषि, बागवानी, सहकारिता व अन्य सम्बद्ध क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान डॉ. रावत ने नाबार्ड प्रमुख से भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे ‘सहकार से समृद्धि’ योजना पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक जी.एस. रावत एवं अजय कुमार सूद भी मौजूद थे।