देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बैठक आयोजित की गई बैठक में चारधाम यात्रा करने आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 116. 24 करोड़ का बजट पारित किया गया। साथ ही यात्री सुविधाओं के विकास के लिए बीकेटीसी प्रदेश सरकार को 10 करोड़ की धनराशि देगी। बैठक में मंदिर समिति के धार्मिक सेवा संवर्ग सेवा नियमावली-2024 के तहत भर्ती प्रक्रिया व नियमानुसार वेदपाठी, पुजारी पदों पर नियुक्ति, यात्राकाल में व्यवस्था, प्रबंधन, साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या में श्रीरामलला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व चारधाम यात्रा की तैयारियों के मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट 2024-25 की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि गत वर्ष बीकेटीसी को 92,36,29,294 रुपये की आय के मुकाबले 75,78,05,803 रुपये का व्यय हुआ बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, राजपाल जड़धारी, पुष्कर जोशी, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, नंदा देवी आदि मौजूद रहे। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। मंदिरों का रख-रखाव, जीर्णोद्धार सहित पूजा व भोग व्यवस्था, विश्राम गृहों की साज-सज्जा, नवनिर्माण, ई-आफिस की स्थापना, बदरीनाथ-केदारनाथ में अवस्थापना सुविधा, कार्यालय आवासों के निर्माण, समिति की ओर से संचालित संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास, कर्मचारियों के कल्याण पर भी जोर रहेगा।