विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार ने धीरे-धीरे अपनी गति को पकड़ना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी में की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने सोमवार को वार्ड संख्या 13 , 15 ,16 ,17 ,18 और 20 में वार्ड प्रत्याशियों के साथ बैठक कर वार्ड के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में विकास को गति देने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा वार्ड प्रत्याशी और मेयर भाजपा के होंगे तो श्रीनगर नगर निगम में होने वाले विकास कार्यों को गति मिलेगी उन्होंने कहा कि डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में इतने विकास कार्य किए गए हैं जिनको गिनाया नहीं जा सकता इसी कारण से प्रत्येक वार्ड में जहां भी हम बैठक के लिए जा रहे हैं वहां हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है वार्ड 13 में रंजना मैठानी,वार्ड 15 में आशीष कुमार ,वार्ड 16 से संतोष कुमार, वार्ड 17 से शशि पवार ,वार्ड 18 से झाबर सिंह और वार्ड 20 से उज्जवल अग्रवाल ने भी अपने वार्ड के मतदाताओं से अपने साथ-साथ मेयर पद के उम्मीदवार आशा उपाध्याय के लिए मतदान करने की अपील की। सभी वार्ड में वार्ड 13 की प्रभारी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना गैरोला , दिनेश चमोली, दिनेश असवाल, रेखा रावत, शांति भट्ट , सीमा भंडारी , बिपेंद्र बिष्ट , देवेंद्र भट्ट आदि लोग मौजूद रहे ।