विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में आगामी 23 तारीख को होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । श्रीनगर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने मंगलवार को वार्ड 33 ,35, 36, 37 ,38 ,39 और 40 वार्ड में हरी सिंह मिया ,कैलाश घिल्डियाल ,मथुरा सिलोडी ,सौरभ पांडे, विमला श्रीकोटि , सुरेंद्र कुमार और प्रीति बड़ोनी वार्ड प्रत्याशियों के साथ बैठक कर एवं घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने कहा कि भाई विपिन चंद्र मैठानी और कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के विकास कार्यों के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है आशा उपाध्याय ने कहा कि मेयर प्रत्याशी के साथ-साथ हमारे सभी वार्ड प्रत्याशी बंपर वोटो से जीतेंगे जिससे श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी । नगर निगम क्षेत्र में कई वार्ड प्रत्याशियों के द्वारा आज अपने वार्डों में कार्यालयों का उद्घाटन भी किया गया वार्ड 37 , वार्ड 12 सहित कई वार्डों के प्रत्याशियों ने कार्यालयों का उद्घाटन किया।