विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के तत्वावधान में जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में महिला सशक्तिकरण हेतु सोमवार को बी.जी.आर. परिसर पौड़ी में छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को भविष्य में अपना करियर चुनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे मेडिकल,पैरामेडिकल ऑप्टोमेट्री,खेल डिजिटल मीडिया,आर्मी व अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही अन्य क्षेत्रों को चुनने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं की मेंटल हेल्थ के साथ ही पर्सनल हाइजीन को लेकर काउंसलिंग के साथ ही टीबी की स्क्रीनिंग भी की गई।कार्यक्रम में डॉo श्वेता नवानी द्वारा छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र को चुनने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वाली सभी छात्राओं के लिए यह एक ऐसा क्षेत्र है जिससे लोगों की सेवा के साथ करियर के लिए अच्छा विकल्प है उन्होंने छात्रों को मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही मौजूद सरकारी सीटों की व इसमें व्यय होने वाले शुल्क इत्यादि की जानकारी दी उन्होंने कहा कि नियमित मॉक टेस्ट व एन.सी.आर.टी. की किताबों से भी इस परीक्षा की तैयारी की जा सकती हैं। कार्यक्रम में बी.जी. आर. कैंपस के निदेशक डॉ यू.सी गैरोला,मनोचिकित्सक डॉoपार्थ गर्ग, खेल विभाग से नीतू पंत, नर्सिंग कॉलेज से डॉ राजकुमार शर्मा, आईसीडीएस से गीता व कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।