विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव-2025 के तहत बीते दिन 23 जनवरी को जनपद की सभी सात निकायों के 187 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में जमा किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान निरंतर रूप से चुनाव कंट्रोल रूम से जनपद की सभी सात निकायों की पल-पल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी सात निकायों में 64.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने मतदान कार्मिकों व सुरक्षा में तैनात जवानों को मतपेटियों को सुरक्षित ढ़ंग से अपने-अपने क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में जमा करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी सात निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। कहा कि जनपद के सात निकायों के 107 वार्डो के लिए 187 मतदान स्थल बनाये गये थे। कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा सुरक्षित रूप से मतपेटियों को अपने-अपने स्ट्रांग रूमों में जमा किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूमों में रखे मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं।