विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी मेला के अवसर पर प्रसिद्ध कमलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने भगवान कमलेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पूरे भक्तिभाव और अनुशासन के साथ लाइन में लगकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर एवं मार्गों पर जनसैलाब के बावजूद शांति, सुव्यवस्था और सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक तैयारी की गई है। इस मेले/धार्मिक आयोजन के दौरान प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटा जा सके। पुलिस कर्मियों द्वारा दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं को उचित दिशा-निर्देश एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को लगातार सक्रिय और सुव्यवस्थित रखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं/आमजन को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसी के साथ आयोजित “विकास प्रदर्शनी मेला” में पौड़ी पुलिस द्वारा मेले में साइबर जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, डिजिटल पेमेंट से जुड़ी सावधानियों पर लोगों को जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने “सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, जागरूक रहें” का संदेश देते हुए नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए जा रहे है।