उत्तरकाशी(ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ‘‘आयुष्मान आरोग्य शिविर‘‘ का आयोजन जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों) में किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिन्यालीसौड़ एवं पुरोला में ‘‘आयुष्मान आरोग्य शिविर‘‘ का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिन्यालीसौड़ में प्रभारी चिकित्साधिकारी, डाॅ0 विनोद कुकरेती द्वारा बताया गया कि शिविर में विभागीय चिकित्सकों सहित सुभारती मेडिकल काॅलेज, देहरादून की 10 सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम द्वारा ‘‘आयुष्मान आरोग्य शिविर‘‘ में कुल 466 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें से 116 को सामान्य ओ0पी0डी0 एवं 350 को विशेषज्ञ ओ0पी0डी0 की सेवाएं उपलब्ध करायी गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 आर0सी0आर्य द्वारा जानकारी दी गई कि यमुना वैली के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शिविर में 217 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें से 155 को सामान्य ओ0पी0डी0 एवं 62 को विशेषज्ञ ओ0पी0डी0 सेवाएं उपलब्ध करायी गई। दोनों स्थानों पर आयोजित शिविर में 06 माइनर सर्जरी, 58 उच्च रक्तचाप, 46 मधुमेह, 5 मोतियाबिन्द के मरीजों की जाॅच एवं 48 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, 15 स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, 5 गर्भाशय कैंसर स्क्रीनिंग सहित 66 गर्भवतियों की जाॅच एवं 99 लैब जाॅच, अल्ट्रासाउन्ड जाॅच एवं एक्स-रे जाॅच आदि सेवायें एवं निःशुल्क आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया एवं शिविर के माध्यम से कुल 683 लोग लाभांन्वित हुए।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर माह के एक बृहस्पतिवार को रोटेशन के आधार पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रचार-प्रसार ब्लाॅक स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर से पूर्व किया जा रहा है इसके साथ ही समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में माह के प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जन समुदाय को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे कि शिशु एवं मातृत्व देखभाल, मानसिक रोग, तम्बाकू एवं नशा उन्मूलन काउंसलिंग, गैर संचारी रोगों की जांच यथा मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, टी0बी0 की जांच, उच्च रक्तचाप सहित आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 का लाभ भी दिया जा रहा है।