विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित “श्रीनगर के सितारे” टैलेंट हंट प्रतियोगिता का ऑडिशन आज श्रीकोट होटल वैली इन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम की सम्मानित पार्षद श्रीमती अंजनी भंडारी, कु. अंजना रावत, श्री राजेंद्र नेगी तथा समन्वयक श्री संजय राणा एवं श्री नवीन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत सिंगिंग ऑडिशन का मूल्यांकन श्री अमित सागर, श्री प्रदीप मुयाल एवं श्री योगेश द्वारा किया गया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में कु. भारती रावत एवं कु. तनिष्का कोटियाल शामिल रहीं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और भविष्य में उज्ज्वल संभावनाओं की कामना की।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती आरती भंडारी ने कहा—
“श्रीनगर के युवाओं में अद्वितीय प्रतिभा है, और ‘श्रीनगर के सितारे’ प्रतियोगिता उनका मंच है। हम नगर निगम के माध्यम से उन्हें ऐसा अवसर देना चाहते हैं, जिससे वे अपने हुनर को निखार सकें और राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। सभी निर्णायकों, समन्वयकों और पार्षदों का आभार, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।”
श्रीनगर के सितारे कार्यक्रम के समन्वयक संजय राणा ने बताया कि अबतक लगभग 60 फॉर्म निगम कार्यालय में हमें प्राप्त हो चुके हैं व आज श्रीकोट में आयोजित ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया, (जिसमें 7 गायन, 3 नृत्य)
महापौर ने यह भी जानकारी दी कि प्रतियोगिता का अगला ऑडिशन – कल 17 अक्टूबर को उफल्डा (मंगलम वेडिंग प्वाइंट) में तथा अंतिम चरण का ऑडिशन 18 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में संपन्न होगा।
नगर निगम ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऑडिशन में भाग लें और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।