विजय बहुगुणा
देहरादून(ब्यूरो)। सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने देहरादून के नए मुख्य शिक्षा अधिकारी बने विनोद कुमार ढौंडियाल के कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक विचार विमर्श किया।
श्री ढोंडियाल को राजधानी के जनपद का मुख्य शिक्षा अधिकारी बनने पर पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर बधाई देते हुए सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जुड़े रहे इसके लिए शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा का आपसी समन्वय बहुत आवश्यक है, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री ढोंडियाल जैसे विद्वान एवं कुशल प्रशासक अधिकारी के कार्यकाल में यह समन्वय बनकर शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सहायक निदेशक को विश्वास दिलाया कि वह सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में द्वितीय राजभाषा संस्कृत की प्रतिष्ठा को स्थापित करने में उनके साथ मिलकर कार्य करेंगे कहां कि शीघ्र ही पूरे जनपद के विद्यालयों में नाम पटटिकाएं संस्कृत भाषा में लिख दी जाएंगी साथ ही सहायक निदेशक ने रानी पोखरी भोगपुर गांव को संस्कृत ग्राम बनाया है, उसके सांस्कृतिक विकास के लिए भी उनके साथ बैठकर कार्य योजना बनाने में मदद की जाएगी।