देहरादून(ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री व “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है और इस सच्चाई की लड़ाई में बहुत कुछ झेलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक-एक कर कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और दूसरी तरफ मोदी सरकार की ईडी-सीबीआई हर मामले पर पीछे हटती दिखाई दी है क्योंकि सच को बहुत देर तक नहीं दबाया जा सकता, उसी का नतीजा है कि आज हमारे सर्वोच्च नेता पार्टी संयोजक माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी को भी जमानत मिल गई है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि पार्टी को हमारे शीर्ष नेतृत्व के बाहर आने से और हमारे सर्वोच्च नेता के बाहर आने से एक अलग ऊर्जा और मानसिक ताकत मिलेगी जिससे कार्यकर्ता एक दूसरे का सहयोग करते हुए हम सब मिलकर पार्टी को बहुत मजबूत बनाएंगे एवं पार्टी की शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, महिला सशक्तिकरण जैसी तमाम सुविधाओं को घर-घर तक लेकर जाएंगे
इसी मौके पर महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनहितैषी योजनाओं का असर दिल्ली पंजाब से होते हुए गुजरात, गोवा अन्य राज्यों तक लगातार फैल रहा था इसी वजह से केंद्र की मोदी सरकार बार-बार आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान कर रही थी मगर अब जमानत मिलने के बाद और ईडी सीबीआई द्वारा कोई ठोस सबूत या तथ्य ना दे पाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता स्वच्छ छवि के साथ पूरे देश में प्रचार प्रसार कर आम आदमी पार्टी को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन थपलियाल, प्रदेश सचिव शोएब अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम बाबू पांडे, प्रदेश सह सचिव श्यामलाल नाथ, प्रदेश संगठन मंत्री डी.के.पाल, महानगर महासचिव जितेन पंत, महानगर सचिव चौधरी रविंदर कुमार, इकबाल राव, सी.पी. सिंह, वसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।