विजय बहुगुणा
जखोली(ब्यूरो)। विकासखण्ड मुख्यालय जखोली मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन मांगल गीत समिति के सौजन्य से अंगद रावण संवाद व बचणस्यूं मंडाण समिति द्वारा महाभारतकालीन गैंडी वध मंचन की बेहतरीन प्रस्तुति पर दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं मेला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने विकासखण्ड के पंचायत विकास अधिकारियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बेहतरीन कार्य करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया है। मंगलवार को मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, नागेन्द्र इंका बजीरा के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,प्रबंधक ललिता भट्ट,प्रबंधक भगत पुण्डीर,कार्यक्रम अध्यक्ष सुशीला मेवाड़,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन का शुभारंभ किया है।
इस मौके पर मेला संयोजक व ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने उपस्थित अतिथिगणों व क्षेत्रीय जनता का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत विकास अधिकारियों का अपने कार्यकाल के दौरान विशेष सहयोग करने पर उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं,जिन्हें संजोकर रखना युवा पीढ़ी के साथ मातृ शक्ति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अपने पांच वर्ष में किये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण सहित परिसर में राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणी बडोनी,प्रसिद्ध वीरभड़ माधो सिंह भंडारी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय में नया सभागार निर्माण, मुख्यालय में डा.भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय सहित मैदान का सौंदर्यीकरण व परिसर के चारों ओर चार दीवारी कर सभी 108 ग्राम पंचायतों कई उल्लेखनीय विकास कार्य अपने कार्यकाल के दौरान किये हैं। कहा जनता उन्हें आगे भी एक जनसेवक के रूप में जो भी दायित्व उन्हें सौंपेगी,वे भविष्य में भी जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मेले में दूसरे दिन नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्राओं ने स्वागत व बचणस्यूं मंडाण समिति द्वारा रंगारंग महाभारतकालीन गैंडा वध एवं मांगल गीत समिति उत्तराखण्ड द्वारा शानदार अंगद रावण संवाद का शानदार मंचन किया गया।
कार्यक्रम में मेला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,नागेन्द्र इंका बजीरा के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,पूर्व क्षेपंस सुरेंद्र सकलानी, प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार,मेला सचिव बीडीओ कमल सिंह पंवार,सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह,हयात सिंह राणा,शिक्षक आनन्द राणा,बलवीर पंवार,सत्य प्रकाश बहुगुणा,युद्धवीर राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया है।