विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। ग्राफिक ईरा यूनिवर्सिटी में 28, 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले अमर उजाला ज्योतिष महाकुम्भ में श्री क्षेत्र श्रीनगर से सिद्ध पीठ ज्वाल्पा धाम क़े पुजारी, व हिमालय ज्योतिष संरक्षण एवं विकास परिषद क़े अध्यक्ष आचार्य भाष्करानन्द अणथ्वाल तथा उपाध्यक्ष प्रो रामानन्द गैरोला को आमंत्रित किया गया . दोनों ज्योतिषाचार्य को श्री क्षेत्र श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने में स्वयं को गौरविंत महसूस कर रहे. देश प्रदेश क़े अनेक ज्योतिषाचार्य, विद्वान, मनीषी, टैरो कार्ड विशेषज्ञ, तथा टिहरी गढ़वाल क़े मूल निवासी, हस्तरेखा विशेषज्ञ पं लेख राज़ शर्मा भी प्रतिभाग करेंगे।