विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । श्रीनगर की हृदयस्थली गोला बाजार में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर विशेष उल्लास और जोश देखने को मिलेगा। पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 15 अगस्त के दिन यहां भव्य स्कूली परेड और देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियों का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम श्रीनगर द्वारा इसकी तैयारियाँ ज़ोरों पर की जा रही हैं।
मेयर श्रीमती आरती भंडारी ने बताया कि परेड और झांकी के आयोजन से न केवल शहरवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और अनुशासन का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।
परेड का रूट और समय:
सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं 15 अगस्त की सुबह 9 बजे जी०जी०आई०सी० स्कूल मैदान में एकत्र होंगे। परेड जी०जी०आई०सी० स्कूल से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, गोला बाजार और गणेश बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त होगी। गोला पार्क में सुबह 10 बजे सामूहिक ध्वजारोहण एवं झंडा सलामी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
तीन वर्गों में होगी परेड और झांकी प्रतियोगिता:
परेड सीनियर, जूनियर एवं प्राइमरी वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय केवल एक वर्ग में ही भाग ले सकेगा। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड/एनएसएस के लिए अलग से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार घोषित किए जाएंगे।
वहीं, झांकी प्रतियोगिता भी सीनियर, जूनियर एवं प्राइमरी स्तर पर आयोजित होगी। हर विद्यालय एक ही वर्ग में भाग ले सकता है। झांकियों की थीम “देशभक्ति एवं स्वच्छता” पर आधारित होगी। इसमें भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
रचनात्मक प्रतियोगिता भी बनी आकर्षण का केंद्र:
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित अधिकतम 20 पंक्तियों की लिखित कविता या गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है, जिसमें सभी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए भी पुरस्कृत किया जाएगा।
छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था:
इस बार आयोजन में भाग ले रहे विद्यार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जी०जी०आई०सी० और रामलीला मैदान में छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे कार्यक्रम के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेयर आरती भंडारी ने सभी विद्यालयों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नगरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर शहर की सांस्कृतिक विरासत और देशभक्ति की भावना को और सशक्त बनाएं।