देहरादून(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जनपद भ्रमण पर पहुंचे अपर सचिव लोक निर्माण विभाग धीराज सिंह गर्ब्याल ने सड़कों को गड्ढामुक्त और सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर गुणवत्तापरक कार्य किए जाए। ताकि जनता का सफर सुगम और सुरक्षित हो।
गुरुवार को अपर सचिव गर्ब्याल ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में लोनिवि के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी इसी के मुताबिक प्राथमिकता से कार्य करें। लोनिवि के मुख्य अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में 273.50 किलोमीटर सड़क के हिस्सों में पैच वर्क किया जाना है। ठेकेदारों द्वारा निविदाओं का बहिष्कार किए जाने के कारण पैच मरम्मत कार्यों में विलंब हो रहा है। अपर सचिव ने कहा कि ठेकेदारों की मांग पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदारों से पैच वर्क में सहयोग करने की अपील की।
बताया गया कि जिले में यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए 47 सड़क सुरक्षा कार्य किए जाने हैं। इसमें क्रश बैरियर, सूचना बोर्ड आदि लगाए जाने हैं। 36 कार्य पूर्ण हो गए हैं। जिले में तीन मार्च 2024 तक 2795 गांव सड़क से जुड़ चुके हैं। वर्ष 2024-25 में 14 गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है। अगस्त तक पांच गांवों को सड़क यातायात से जोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरों मोटर मार्ग के किलोमीटर 08 में क्षतिग्रस्त 325 मीटर डबल लेन मालन पुल का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सभी 12 पिलरों का निर्माण नए सिरे से हो रहा है। बैठक में चार धाम यात्रा मार्गों पर दबाव देखते हुए वैकल्पिक मार्गों के सुधारीकरण पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीसी गुणवन्त, लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश बिज्लवाण, निर्माण खंड की अधिशासी अभियंता रीना नेगी, दुगड्डा खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, पाबौ खंड के अधिशासी अभियंता केएस नेगी आदि उपस्थित थे।