विजय बहुगुणा
कीर्तिनगर(ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निकाय चुनाव में उतरकर पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक दे चुकी है. कीर्तिनगर में वार्ड 2 से सभासद प्रत्याशी मधु सलेरा को आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गत दिवस मधु सलेरा के पक्ष में घर घर जाकर मतदान करने की अपील की. जन संपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि भाजपा द्वारा धनबल का दुरुप्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है वही कौंग्रेस इस चुनाव में मित्र विपक्ष की भूमिका में दिख रही है. भट्ट ने कहा कि कल तक जो खुद को भाजपा का मजबूत विपक्ष कहते थे आज वो ना तो भाजपा के सामने मजबूत प्रत्याशी उतार पाए और ना ही जनता के मुद्दों को उठा रहे है न स्वयं चुनावी मैदान में कहीं दिख रहे हैं. कहा कि यदि कीर्तिनगर की जनता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताएगी तो वे नगर पंचायत कीर्तिनगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने सहित सफाई, पेयजल आपूर्ति, रास्तों और पुस्तों के निर्माण, आवारा पशुओं की समस्या जैसे जनहित के छोटे छोटे मुद्दों को पार्टी के निर्वाचित सभासद के माध्यम से हल कराने का प्रयास करेंगे. जनसंपर्क के दौरान गणेश भट्ट, प्रवीण सलेरा, आदित्य नेगी, कुलदीप राणा, राहुल नेगी, प्रवीण रतूड़ी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।