पौड़ी गढ़वाल। सोशल मीडिया में रील बनाने के शौकीन नेटीजन्स को जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी सुनहरा मौका का दे रहा है। बेहतर रील्स बनाने वालों को कैश प्राइज मिलेगा। इसके लिए नेटीजन्स मतदान जागरुकता संबंधी अपील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट करने के साथ ही इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया पेज/हैंडल पर टैग करें। सर्वोत्तम तीन रील्स को नकद पुरुस्कार मिलेगा। यह प्रतियोगिता आज (शनिवार) से शुरू होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 मार्च अंतिम तिथि तय की गई है।
जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय मतदान जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले लोगों के लिए विभाग रील्स प्रतियोगिता लेकर आया है। स्वीप की नोडल अधिकारी/सीडीओ अपूर्वा पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले मतदाता जागरुकता संबंधी किसी गतिविधि और अपील आदि की रील बनाकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए DM Pauri पेज में टैग कर दें। उन्होने बताया कि 15 मार्च तक इसके लिए मौका दिया जा रहा है। इसके बाद आकलन करते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन रील्स का चयन करते हुए इसको पोस्ट करने वालों को नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरुस्कार के तौर पर 5100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 3100 रुपये और तृतीय पुरुस्कार 2100 रूपये दिए जाएंगे।