विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को विकासखंड नैनीडांडा की न्याय पंचायत उतिंडा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 43 शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें से 31 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 12 शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। शिविर के माध्यम से 181 पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
उपजिलाधिकारी धुमाकोट श्रेष्ठ गुनसोला ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
शिविर में दर्ज अधिकांश शिकायतें वन विभाग, कृषि, मोबाइल नेटवर्क, लोक निर्माण विभाग तथा पशुपालन विभाग से संबंधित रहीं। लाभान्वित किए गए लोगों में स्वास्थ्य विभाग से 26, उद्यान विभाग से 14, कृषि से 18, बाल विकास विभाग से 12, एनआरएलएम से 23, पशुपालन विभाग से 12, कृषिल फाउंडेशन (वित्तीय समावेशन, आरबीआई) से 20, सैनिक कल्याण से 11, पंचायतीराज विभाग से 18, राजस्व विभाग से 10 और ग्राम्य विकास विभाग से 17 पात्र लाभार्थी शामिल रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रकीर्ण नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख रेखा देवी, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र पटवाल, तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल, खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद पांडे, नोडल अधिकारी शिविर एवं उद्यान विशेषज्ञ मनोज पटवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष गुसाईं, ग्राम प्रधान उतिंडा मनोज रावत, ग्राम प्रधान कफल्टना मनोज मधवाल, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. आराधना रावत सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।