विजय बहुगुणा
कीर्तिनगर(ब्यूरो)। कीर्तिनगर रेंज, डांगचौरा क्षेत्रान्तर्गत मे जगह-जगह से भालू/ गुलदार दिखायी देने की शिकायत को मध्य नजर रखते हुए, कीर्तिनगर रेंज डांगचौरा ने सात टीमों का गठन कर मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर गस्त की जा रही है।
जहाँ-जहाँ भालू/ गुलदार की शिकायते आ रही है हुंटर बजा कर और गस्त लगा कर निगरानी की जा रही है। वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार पैन्यूली द्वारा रेंज के अन्तर्गत जन प्रतिनिधियों के साथ जन वार्ता की और रेंज के विभिन्न क्षेत्र कीर्तिनगर, चौरास, बडियारगढ़ क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय जन सम्पर्क कर मानव वन्य जीव संघर्ष हेतु रोकथाम आवश्यक सुझाव दिये और वनकर्मी टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष न्यून हो सके।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर रेंज संजय बैलवाल, उप वन क्षेत्राधिकारी सुखदेव बडोनी, वन दरोगा -श्रीपति स्मृति सेमवाल, मनवीर पंवार, वन आरसी तिथित गैरोला, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।