विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली श्रीनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर क्षेत्र के आम नागरिकों से सीधे संवाद किया और आमजन द्वारा बतायी गई विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर एसएसपी पौड़ी द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों और समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी ढंग से निवारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आमजन से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अपराध, या सुरक्षा संबंधी समस्या की जानकारी तुरंत थाने में दें, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।थाना दिवस जैसी पहल जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित करने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने, नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़ी गतिविधियों पर निगरानी रखने,चेकिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा नागरिकों के साथ निरंतर संवाद स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।साथ ही स्कूल/कॉलेजों में छात्रों का यूरिन किट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु बताया गया ताकि नशे के दुष्प्रभावों और नशे से संबंधित गतिविधियों की रोकथाम हेतु समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।