उत्तराकाशी(ब्यूरो)। सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था तथा सडक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु बिना हेलमेट, त्रिपल राईडिंग, रैश ड्राइविंग तथा रोड पर बेतरतीब वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अगले 1 दिसम्बर 2025 से अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा बताया गया कि बाजार/भीड-भाड वाले स्थान पर लोगों द्वारा लागातार वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने, नाबालिगो/युवकों द्वारा रैश ड्राईविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से स्थानीय लोगों की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुये सड़क सुरक्षा व सदृढ़ यातायात प्रबन्धन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 1 दिसम्बर 2025 से जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना क्षेत्र में थाना व यातयात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ओवरस्पीड, रैश ड्राईविंग बिना हेलमेट, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, ड्रंक एण्ड ड्राइव आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर लगाम कसी जायेगी साथ ही बाजार/भीडभाड वाले स्थान पर पार्क वाहनो पर भी जैमर, टो व चालानी कार्रवाई की जायेगी। यातायात नियमों व सडक सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढाने के लिये पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। सभी वाहन चलाकों से अपील करते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें, सडक सुरक्षा के नियम हमारे सेफ्टी टूल हैं। दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहने तथा हेलमेट स्ट्रिप को अच्छे तरीके से बांधे, रैश ड्राइविंग से बचे, ओवरस्पीड व नशे की हालात में वाहन न चलायें, अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें बाजार/भीड-भाड़ वाले स्थान पर वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित न करें। यातायात व्यवस्था को सुगम व सरल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।