विजय बहुगुणा
देवप्रयाग(ब्यूरों)। मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु माणिक नाथ रेंज, नरेन्द्र नगर वन प्रभाग कार्मिकों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया माणिक नाथ रेंज के विभिन्न क्षेत्रों से गुलदार तथा भालू के आबादी क्षेत्र में घुसने की लगातार सूचनायें प्राप्त होने पर रेंज स्तर पर वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु नियमित दिन-रात्रि गस्त, प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरूकता कार्य किया जा रहा है।
माणिक नाथ रेंज क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्रान्तर्गत मानव-वन्य जीव संघर्ष रोक थाम हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा दिन-रात्रि की गस्त की जा रही है तथा संवेदनशील गाँवों-गोर्ती काण्डा, भदनी एवं अन्य स्थलों पर फॉक्स लाईट, कैमरा ट्रैप एवं एनाईडर लगाये गए हैं तथा पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। भालू एवं गुलदार की संवेदन शीलता को मद्देनजर रखते हुए।
माणिक नाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी, मदन सिंह रावत के नेतृत्व में रेंज कार्मिकों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर 02 बोलेरो कैम्पर एवं 06दो पहिया वाहन पर लाऊडस्पीकर के माध्यम से देवप्रयाग रेंज परिसर से ग्राम-बागी, पालीसैण, मुनेठ,गोर्तीकाण्डा, सेरा, भदनी, निगेरतक फ्लैग मार्च निकालकर गस्त, प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता कार्य किया गया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों से जन-सम्पर्क/गोष्ठी कर शीत काल में वन्यजीवों से बचाव हेतु विशेष सुरक्षा बरतने, अपने घरों के आस-पास झाड़ी इत्यादि काटकर साफ-सफाई रखने, प्रकाश की उचित ब्यवस्था रखने, विद्यालय जाने वाले बच्चों को अकेले कदापि न भेजने हमेशा समूह में अथवा निगरानी में भेजने, साँय पड़ने से पूर्व खेतों/जंगलों से घरों में आने तथा अपने नित्य कार्य हेतु समूह में ही जाने हेतु अनुरोध किया गया।साथ ही आबादी क्षेत्रों के निकट वन्य जीव विशेषकर (गुलदार, भालू, जंगली सुअर) इत्यादि दिखायी देने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी अनुभाग/बीट अधिकारी अथवा रेंज कार्यालय में देने या उत्तराखण्ड वन्यजीव हेल्पलाइन न0-1926 (टोल फ्री) पर तत्काल सूचना देने हेतु अवगत कराया गया। ग्रामीणों से मानव-वन्यजीव संघर्ष रोक थाम हेतु वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो मे सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर सीताराम डबराल, उप वन क्षेत्राधिकारी, सुरेन्द्रदत्त सेमवाल, वन दरोगा, सतेन्द्र सिंह, वन दरोगा, शीतल सिंह, वन आरक्षी, सन्दीप पँवार, वन आरक्षी, प्रकाश सिंह, वन आरक्षी सहित वन कर्मियों/अन्य कार्मिकों द्वारा फ्लैग मार्च में प्रतिभाग किया गया।