
विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तहत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मैदान में आयोजित स्व. हुकुम सिंह नेगी स्मृति महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल और जज़्बा दिखाया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा संघर्षपूर्ण रहा। हर सेट में बढ़त बदलती रही और अंततः रांशी स्टेडियम पौड़ी की टीम ने देहरादून को केवल एक अंक के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 की धनराशि श्रीमती बसंती नेगी द्वारा प्रदान की गई। मेयर आरती भंडारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “यह मुकाबला न सिर्फ रोमांचक था, बल्कि महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा और संघर्षशीलता का शानदार उदाहरण भी रहा। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और ऐसे आयोजन उन्हें मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की।