विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आवास विकास मैदान, श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित आमजन को कानूनी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की सचिव एवं सिविल न्यायाधीश नाज़िश कलीम द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर नालसा थीम “एक मुट्ठी आसमान”, “लोकपाल” लघु फिल्म, नशा मुक्ति संदेश, “तुम गिरना मत” तथा “नशामुक्त भारत हेतु जागरुकता एवं कल्याण अभियान” जैसी लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिनके माध्यम से नशामुक्ति और न्यायिक जागरुकता का संदेश दिया गया।
शिविर में उपस्थित आमजन को विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालतों की भूमिका, महिला एवं बाल संरक्षण कानूनों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और श्रमिकों से जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने कहा कि हर नागरिक को अपने विधिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि न्याय की पहुँच समाज के हर व्यक्ति तक सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता से ही समाज में समानता, न्याय और सशक्तिकरण की भावना विकसित होती है।
इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। प्रतिभागी विद्यालयों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेयर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी, उप विधिक सहायता प्रतिरक्षा अधिवक्ता महेश बलूनी, स्थायी अधिवक्ता कुसुम नेगी, प्राविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्र पूनम हटवाल, प्रियंका राय, प्रीति बिष्ट, रोशनी रतूड़ी, मानव सिंह बिष्ट, प्रकाश नेगी सहित अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।