विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज शुक्रवार को विकासखंड खिर्सू के ग्राम मरखोड़ा में श्री अर्जुन सिंह पंवार जी के बगीचे में उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अंशुमन द्वारा सेब एवं कीवी की ड्रिप सिंचाई प्रणाली तथा इससे जुड़ी तकनीकी जानकारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने किसानों को आधुनिक सिंचाई तकनीकों के माध्यम से फसलों की गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि के उपाय बताए।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी ने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं, अनुदानों एवं किसानों के हित में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
क्षेत्र के किसानों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से महत्वपूर्ण तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने विभाग एवं वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया।