विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी की पहल पर आम नागरिकों के लिए बैकुंठ चतुर्दशी मेले में एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मेयर आरती भंडारी के द्वारा भेजे गए पत्र पर कार्यवाही करते हुए डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर आवास विकास मैदान क्षेत्र में विशेष डाक सेवा एवं आधार सुविधा स्टॉल स्थापित कराया है।
इस स्टॉल पर नागरिकों को आधार पंजीकरण और अपडेट, पेंशनधारियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने की सुविधा, डाक जीवन बीमा पॉलिसी तथा अन्य डाक योजनाओं की जानकारी और सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह विशेष सुविधा 10 नवंबर तक मेले के दौरान जारी रहेगी।
इस जानकारी की पुष्टि भारतीय डाक विभाग पौड़ी प्रधान कार्यालय से आए कर्मचारी जीवन प्रकाश चमोली ने की। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए एक समर्पित टीम गठित की गई है, जिसमें डाक निरीक्षक रूपेश मलयाल, पोस्टमास्टर श्रीनगर संजय, मेल ओवरसियर स्वयंवर, नरेंद्र सिंह, जयपाल और कु. कविता शामिल हैं।
मेयर आरती भंडारी जी ने कहा “हमारा उद्देश्य जनता को घर के पास ही सभी जरूरी सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना है। अब नागरिकों को आधार, पेंशन, बीमा या बेटियों की बचत योजनाओं के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मैं डाक अधीक्षक दीपक शर्मा जी और पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने जनहित में यह शानदार पहल की।”
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि मेयर एवं डाक विभाग की यह संयुक्त पहल जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।