विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । श्रीनगर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी पारंपरिक पहाड़ी परिधान में नजर आईं। उनके इस पारंपरिक रूप ने न केवल कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए, बल्कि स्थानीय संस्कृति के प्रति सम्मान और गर्व का संदेश भी दिया।
मेयर आरती भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से स्थानीय परिधान, भोजन और लोककला को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहें।
कई महिलाओं और युवतियों ने भी मेयर के इस रूप से प्रेरणा लेते हुए कहा कि इस तरह के सार्वजनिक आयोजनों में पहाड़ी पोशाक पहनना गर्व और स्वाभिमान का विषय है।
मेयर ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर द्वारा मेले में स्थानीय संस्कृति, लोककला और महिला समूहों की सहभागिता को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पारंपरिक परिधानों में मेले में भाग लेकर उत्तराखंडी संस्कृति को जीवंत बनाएं।