देहरादून(ब्यूरो) । देहरादून धर्मपुर बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष चित्र सिंह सचिव प्रदीप नवानी, कोषाध्यक्ष अशोक बलूनी एवं कैप्टन विधान रावत के नेतृत्व में एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल आज शुक्रवार को कॉलोनी के पंचायत मंदिर के सामने राजेश भंडारी द्वारा बनाए जा रहे व्यावसायिक भवन की विधिवत जांच तथा मानकों के सही अनुपालन को सुनिश्चित करवाने के लिए एम डी डी ए कार्यालय में उपस्थित हुआ। समिति ने एक प्राथना पत्र प्रस्तुत किया ,जिस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एम डी डी ए कार्यालय द्वारा दिए गए ।
पत्र में कहा गया हे कि यह एक आवासीय कॉलोनी है लेकिन किया जा रहा निर्माण कार्य व्यावसायिक लगता है जिसकी जांच आवश्यक है। व्यावसायिक निर्माण से सड़क, आवागमन तथा पार्किंग की गंभीर समस्या होगी और अवैध पार्किंग की भी समस्या हो सकती हे।समिति इस संबंध में कानूनी कार्यवाही करने पर विचार कर सकती है। वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है जिसकी जिम्मेदार सरकार ओर निर्माण कार्य होगा। नायब सूबेदार नरेंद्र सुंदरियाल प्रकाश उनियाल सुभाष बलूनी मोहनलाल गैरोला सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे। एम डी डी ए सचिव श्रीमोहन सिंह वरनिया ने उचित एवं अविलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया ।