
विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर भक्तियाना क्षेत्र मे बरसात के समय जलभराव की बड़ी समस्या से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर निगम मेयर आरती भंडारी के प्रयासों से आवास विकास मैदान से गुजर रहे खुले नाले को अब अंडरग्राउंड नाले में परिवर्तित किया जा रहा है। इस कार्य से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान होगा।
मेयर आरती भंडारी ने आज निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भक्तियाना क्षेत्र के निवासी वर्षों से बरसात के मौसम में जलभराव की परेशानी झेलते आए हैं, लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्रीमती नुपुर वर्मा, नगर निगम के अधिशासी अभियंता श्री पवन कोठियाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न किया जाए, तथा निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं ताकि मेले के दौरान लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
मेयर आरती भंडारी ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल का लक्ष्य है कि हर वार्ड और हर क्षेत्र में विकास कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरे हों, ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।मेयर ने आवास विकास मैदान में चल रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया।