
देहरादून(ब्यूरो)। आज देहरादून प्रेस क्लब मे डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में पत्रकारों के अधिकारों पर हुई गहन चर्चा..डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज शहर के एक स्थानीय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश भर से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारों के हितों, अधिकारों तथा वर्तमान मीडिया परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पोल खोल बहुगुणा ने की, जबकि संचालन महामंत्री Pahadi Shahjad Ali जी द्वारा किया गया।इस दौरान पत्रकारों ने फील्ड रिपोर्टिंग में आने वाली चुनौतियों, स्थानीय प्रशासन और मीडिया संगठनों के सहयोग की कमी, तथा डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यरत स्वतंत्र पत्रकारों के मान्यता संबंधी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।वक्ताओं ने कहा कि आज स्वतंत्र पत्रकार समाज के हर मुद्दे को बिना किसी दबाव के सामने ला रहे हैं, लेकिन उन्हें संस्थागत सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता की आवश्यकता है।
कई पत्रकारों ने यह भी सुझाव दिया कि एसोसिएशन को राज्य स्तर पर मीडिया वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग उठानी चाहिए ताकि स्वतंत्र पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवच तैयार किया जा सके।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले माह एसोसिएशन एक जागरूकता अभियान चलाएगी, जिसके तहत पत्रकारों को साइबर अधिकारों, सूचना के अधिकार और डिजिटल सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही संगठन के पंजीकरण को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें समस्त सदस्यों द्वारा एक स्वर में जल्द से जल्द पंजीकरण किए जाने की बात रखी गई।
इस अवसर पर कई युवा पत्रकारों ने स्वतंत्र पत्रकारिता को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी को निष्पक्ष, जिम्मेदार और तकनीक-सक्षम पत्रकारिता के पक्ष में आगे आना चाहिए।स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों में दीप मैठाणी, अरविंद सिंह, भूपेन्द्र सिंह राठौर, पोल खोल बहुगुणा, सुरेन्द्र रावत, दीपक कैंतुरा, संगीता बुटोला,अफरोज खान, प्रदीप शाह, शिव वर्धन सिंह, शहजाद अली पहाड़ी, अजय नौटियाल, गुरप्रीत कौर सभी पत्रकार समलित रहे।