विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । 24 अक्टूबर शुक्रवार को लगभग 14:12 बजे एमडीटी पर 108 सेवा के माध्यम से प्राप्त हुई कि एक महिला के सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से हमला किया गया है, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया।
सूचना प्राप्त होते ही चौकी कलियासौड़ से पुलिस बल तत्काल मौके पर रवाना हुआ और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। जाँच के दौरान वादी श्री विवेक बुटोला,निवासी -ग्राम- तोल्यो श्रीकोट ने थाना श्रीनगर पर तहरीर दी कि अभियुक्त नीरज सिंह ने वादी की माता श्रीमती तर्जनी देवी (उम्र-53 वर्ष) जो आंगनवाड़ी में कार्यरत है, के सिर पर धारदार पत्थर से वार कर गंभीर चोट पहुँचाई है। उक्त सुचना के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु.अ.सं. 59/2025, धारा- 109/117(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता और अभियुक्त की पहचान के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री जयपाल सिह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से अपराध के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नीरज को डुंगरी पंथ के निकट हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
नीरज सिंह (उम्र 32 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह, ग्राम- पोखरी, खिर्सू श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 69/2025 धारा 109/117 (2) BNS बनाम नीरज सिंह
पुलिस टीमः-
- उपनिरीक्षक श्री मुकेश भट्ट
- महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट
- अपर उपनिरीक्षक श्री संजय पुंडीर
- आरक्षी 300 ना0पु0 श्री हाकम सिह