विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । बैकुंठ चतुर्दशी मेला के उपलक्ष्य में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित “श्रीनगर के सितारे (Talent Hunt)” के ऑडिशन शनिवार को निगम सभागार में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर अपनी गायन और नृत्य प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में श्रीनगर नगर निगम के पार्षद एवं आयोजन प्रभारी अंजनी भंडारी, कुo अंजना रावत, राजेंद्र नेगी व पार्षद अंजना डोभाल, दिनेश पटवाल, रमेश रमोला, विजय चमोली, पंकज सती एवं शुभम प्रभाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। समन्वयक की महत्वपूर्ण भूमिका में संजय राणा एवं नवीन कुमार रहे।
गायन ऑडिशन के निर्णायक मंडल में प्रदीप मुयाल, योगेश एवं वीरेंद्र रतूड़ी ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया, जबकि नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कुo भारती रावत, तनिष्का कोटियाल एवं ईशान शामिल रहे।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर आरती भंडारी ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
महापौर आरती भंडारी का कहना है –
“श्रीनगर के सितारे” केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारे युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच है। मैं उन सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई देती हूँ जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला प्रस्तुत की। नगर निगम का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे मंचों के माध्यम से हम युवाओं को प्रोत्साहित करते रहें। निर्णायकों, आयोजकों एवं हमारी समर्पित टीम का मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूँ जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।”