विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित “श्रीनगर के सितारे” टैलेंट हंट प्रतियोगिता का सिंगिंग ऑडिशन गुरुवार को उफ़ल्डा स्थित मंगलम वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुआ। शहर के प्रतिभाशाली युवाओं ने मंच पर अपनी गायन कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इस अवसर पर निगम के सम्मानित पार्षद व प्रभारी श्रीनगर के सितारे अंजनी भंडारी, कुo अंजना रावत, राजेंद्र नेगी व समन्वयक संजय राणा एवं नवीन कुमार उपस्थित रहे। साथ ही सम्मानित पार्षद नरेंद्र रावत, धर्म सिंह रावत, सुमित बिष्ट भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रदीप मुयाल व योगेश ने निभाई। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। ऑडिशन में कुल 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नगर निगम की महापौर श्रीमती आरती भंडारी ने कहा :
“श्रीनगर के युवाओं में अपार प्रतिभा है। ‘श्रीनगर के सितारे’ प्रतियोगिता का उद्देश्य इन्हीं छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। हम चाहते हैं कि हमारे युवा आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को मंच पर प्रस्तुत करें और आने वाले समय में जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा कि ऐसे मंच युवाओं को निरंतर उपलब्ध कराए जा सकें।”
प्रतियोगिता के समन्वयक संजय राणा ने जानकारी दी कि ऑडिशन का अंतिम चरण शुक्रवार को श्रीनगर नगर निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा, जो प्रतिभागियों के लिए अंतिम अवसर होगा।
नगर निगम द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का माध्यम बन रही है, बल्कि युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी सिद्ध हो रही है।