पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में मा0 मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व पटल सहायकों को समन्वय स्थापित करते हुए सीएम घोषणाओं को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनकी विभाग से संबंधित घोषणाओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि घोषणाओं के संबंध में डीपीआर निर्माण, शासन स्तर से की जानी वाली पहल, अन्तर्विभागों के बीच स्थानान्तरित करने, वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित अनापत्तियों व अन्य कार्य भी समय से संपादित करें। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं के जो कार्य प्रगति पर हैं उनका कार्य भी तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री की 61 घोषणाओं में से 15 घोषणाओं का कार्य पूर्ण तथा अन्य घोषणाओं पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।