विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘जील-2025’ के समापन समारोह में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के भीतर कोई न कोई नैसर्गिक प्रतिभा अवश्य होती है, जो उसे विशिष्ट बनाती है। उन्होंने कहा कि डिग्री प्राप्त करना, प्रवेश लेना, अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करना, और फिर अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में अपनी पहचान बनाना अत्यंत गर्व का विषय है।
कुलपति ने कहा कि मेडिकल छात्रों की तपस्या और उनकी पढ़ाई समाज, परिवार और देश — तीनों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थी सबसे अधिक समय लेकर अपने करियर में स्थायित्व प्राप्त करते हैं, परंतु वही स्थायित्व राष्ट्र के स्वास्थ्य और विकास की नींव बनता है। राष्ट्र निर्माण के लिए केवल सेना में जाना आवश्यक नहीं है। मरीज की सेवा करना, उसे जीवनदान देना, यह भी राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है,”
प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “जब कोई मरीज आपके पास आता है तो वह केवल व्यक्ति नहीं, उसका पूरा परिवार आप पर विश्वास लेकर आता है। उस क्षण में आपकी जिम्मेदारी अत्यंत बड़ी होती है। आपका समर्पण और आपकी ईमानदारी ही आपकी असली प्रतिष्ठा है।”
उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में जो भी कार्य मिले, उसे शत-प्रतिशत ईमानदारी और समर्पण से करें। “आप देवभूमि में हैं, इसलिए यह मानकर चलिए कि आपकी चिंता स्वयं देव करते हैं। यदि आप धन को ही जीवन का केंद्र नहीं बनने देंगे, तो आपका मार्ग शुभ और सफलता से भरा रहेगा। कुलपति प्रो श्रीप्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे हमेशा अपने संस्थान का पूरा नाम गर्व से लें— “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल
कालेज, ताकि इस संस्थान के नाम से जुड़ी वीरता और सेवा की विरासत समाज में जीवित रहे।
उन्होंने कहा, “जब भी आप किसी का नाम लेते हैं, तो उसकी विरासत आपके साथ चलती है। उसी प्रकार जब आप अपने कॉलेज का नाम लेते हैं, तो आप वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की उस अमर विरासत को आगे बढ़ा रहे होते हैं।” समारोह के अंत में उन्होंने सभी विजेताओं छात्रों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचने पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो श्रीप्रकाश सिंह का आभार प्रकट किया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के डीन रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन प्रो मोहन पंवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश रावत, डॉ. दीपा हटवाल सहित संकाय सदस्य और छात्र मौजूद थे।