हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में हुए हिंसा के बाद अब पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी में बड़ा सच ऑपरेशन शुरू किया गया है। गुरुवार की शाम भड़की हिंसा के बाद प्रशासन की टीम में कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य सचिव ऋतु रतूड़ी हल्द्वानी पहुंची थीं। उन्होंने इलाके का जायजा लिया। वहीं, डीजीपी का इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के खिलाफ दंगों को भड़काया गया था। ऐसे तमाम दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा। नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट लगाए जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती है।
मुख्य सचिव ने घायल पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर हमला किया था। पूरे इलाके की जांच की जा रही है। हल्द्वानी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। उनकी जांच की जा रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन के जरिए तमाम दंगाइयों की पहचान की जाएगी।हल्द्वानी हिंसा पर मुख्य सचिव ने ऐसे तमाम लोगों को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। मतलबियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है तमाम सीसीटीवी कैमरे जा रहे हैं घटना के सभी फुटेज लिए गए हैं उनके जरिए हमलावरों की पहचान की जा रही है उन पर बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी मुख्य सचिव ने चर्चा लेने के बाद कहा कि पूरे इलाके में अभी माहौल शांतिपूर्ण है। डीजीपी ने कहा कि तमाम घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।