रुद्रप्रयाग(ब्यूरो) । मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (FNHW) कार्यक्रमों के समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। बैठक में यूएसआरएलएम- रीप , स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता की।
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने महिलाओं, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एनीमिया की समस्या के समाधान हेतु महिलाओं के हिमोग्लोबिन परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण, कुपोषण की समस्या के समग्र समाधान तथा स्वयं सहायता समूह (SHG), ग्राम संगठन (VO) एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता से संयुक्त गतिविधियाँ संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विकास खंड स्तर पर समन्वय समितियों के गठन का भी निर्देश दिया, जिससे सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो सके।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी राम प्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक – रीप , सहायक प्रबंधक (मूल्यांकन एवं अनुश्रवण) – रीप, तथा DTE – USRLM सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।