विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । संत निरंकारी मंडल ब्रांच श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के अवसर पर श्रीनगर नगर निगम के सभी 40 पार्षदों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संत निरंकारी भवन, श्रीनगर के संयोजक हरि लाल शाह ने कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में रक्तदान महादान का संदेश पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को 05 सितंबर 2025 को रामलीला मैदान श्रीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह किसी तड़पते इंसान को जीवनदान देने के समान है।”
उन्होंने आगे बताया कि इसी दिन रामलीला मैदान में विशाल महिला निरंकारी संत समागम का भी आयोजन होगा। इसमें गढ़वाल मंडल सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बहनें-भाई भाग लेंगे। श्रीनगर क्षेत्र के सभी भाई-बहनों से आह्वान किया गया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। हो
इस अवसर पर पार्षद पंकज सती, संचालक रजनू लाल,ज्ञान प्रचारक के.एन.पोखरियाल,मीडिया प्रभारी गम्मा सिंह,समागम कमेटी के संयोजक सौरभ रस्तोगी,डॉ.केशव प्रसाद नौटियाल,मोहनलाल चमनकोटी,विभा भट्ट,कमलेश्वरी देवी,अंजू शाह,रूपा रावत,अनीता देवी,सीमा शाह,हिमानी रस्तोगी,मीनू पाराशर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। निष्कर्षात्मक पंक्ति इस कार्यक्रम ने जहां पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर समाज में सकारात्मक संदेश दिया,वहीं रक्तदान एवं महिला समागम जैसे आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से मानवता,सेवा और सहयोग की भावना को भी और अधिक प्रबल किया।