विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । श्रीनगर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सरेआम कानून व्यवस्था भंग कर रहे सभी आरोपियों, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया , मारपीट और झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित है व दोनों पक्ष जमीनी/प्रोपर्टी विवाद के कारण आपस में झगड़ा कर रहे थे। सभी आरोपियों को कोतवाली श्रीनगर लाकर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0- 53/2025, धारा-115(2),191(2),351(2),351(3),352,74 बीएनएस एवं मु0अ0सं0- 53/2025, धारा-115(2),191(2),351(2),351(3),352,74,324 बीएनएस पंजीकृत किया गया । दोनों पक्षों से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के साथ ही अन्य सभी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पौड़ी पुलिस का स्पष्ट संदेश:
कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
प्रथम पक्षः-
- मौ0 हमीद पुत्र स्व0 जहूर अहमद,निवासी- नर्सरी रोड,श्रीनगर
- रजवान पुत्र समीम अहमद निवासी- नर्सरी रोड,श्रीनगर
द्वितीय पक्षः-
- मौ0शाहिद पुत्र स्व0 जहूर अहमद, निवासी- नर्सरी रोड श्रीनगर।
- युनूस पुत्र स्व0 जहूर, निवासी- नर्सरी रोड श्रीनगर।