विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । नगर निगम श्रीनगर द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में एक और ठोस पहल की गई है। आज गोला बाजार से मेयर आरती भंडारी ने 9 नए कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में 8 पिकअप ट्रक और 1 बड़ा ट्रक शामिल है। इस अवसर पर निगम के अधिकारी, पार्षद और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
मेयर आरती भंडारी ने जानकारी दी कि अब नगर निगम के पास कुल 12 पिकअप ट्रक हो गए हैं, जो नगर क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ा संग्रहण का कार्य करेंगे। पहले से निगम के पास 4 पिकअप ट्रक और एक जेसीबी मशीन मौजूद थी।
हर वार्ड में सफाई कर्मियों की नियुक्ति
स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नगर निगम ने 80 नए डोर-टू-डोर स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की है। ये कर्मचारी श्रीनगर के 40 वार्डों में कार्यरत होंगे, जहां प्रत्येक वार्ड में 2 कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही 20 नए कर्मचारी (ड्राइवर और हेल्पर) भी इन ट्रकों के संचालन और कूड़ा संग्रहण में सहयोग करेंगे।
सात सुपरवाइजर करेंगे निगरानी
पूरे सफाई अभियान की नियमित निगरानी के लिए 7 सुपरवाइजरों की भी नियुक्ति की गई है, जो वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।
स्कूलों और घरों में डस्टबिन का वितरण
स्वच्छता को लेकर निगम की तैयारी यहीं नहीं रुकी है। अब शहर के सभी स्कूलों में 60 लीटर क्षमता के डस्टबिन वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, घर-घर जाकर कुल 9,000 नए डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। हर घर को 2 डस्टबिन मिलेंगे — एक गीले कूड़े और एक सूखे कूड़े के लिए।
मेयर आरती भंडारी ने नागरिकों से की सहयोग की अपील
मेयर आरती भंडारी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कूड़े को अलग-अलग (गीला और सूखा) करके निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य श्रीनगर को स्वच्छता में देश का नंबर एक शहर बनाना है, और यह तभी संभव है जब सभी नागरिक इसमें सहयोग करें।”
“स्वच्छ श्रीनगर, स्वस्थ श्रीनगर” — आपका सहयोग ही असली बदलाव लाएगा