विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर गंगा दर्शन मोड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से गुलदार के दहशत का माहौल बना हुआ था, जहां एक गुलदार लगातार सक्रिय था और अब तक तीन लोगों पर , गंगा दर्शन क्षेत्र में मचा रखा था आतंक ने हमला कर चुका था। लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए निगम की गौशाला के पास पिंजरा लगाया। राहत की खबर यह है कि आज सुबह गुलदार उसी पिंजरे में कैद हो गया।
इस कार्रवाई के पीछे नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की मेयर आरती भंडारी की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने समय रहते डीएफओ पौड़ी से संपर्क कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने का आग्रह किया था, जिससे गुलदार को पकड़ने में मदद मिली।
गुलदार के पिंजरे में कैद होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन नगर निगम और वन विभाग ने अब भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। खास तौर पर सुबह और शाम के समय सैर या भ्रमण पर निकलने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अकेले बाहर न निकलें और समय का विशेष ध्यान रखें।
मेयर आरती भंडारी ने कहा “हमारे शहर की सुरक्षा सर्वोपरि है। गुलदार के पकड़े जाने से जरूर राहत मिली है, लेकिन सावधानी अभी भी ज़रूरी है। सभी शहरवासी सतर्क रहें और वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।”
सावधानी ही सुरक्षा है – इसे ध्यान में रखते हुए ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं।